भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए वर्ष से कपड़े पर 5 प्रतिशत जीएसटी बढ़ाकर 12 प्रतिशत किया जाने के फैसले का विरोध शुरू हो गया है, इस विरोध के पहले चरण में मंगलवार रात को ठीक सात बजे से लेकर 7:20 मिनट तक व्यापारी अपनी दुकानों की लाइटे बंद कर सडक़ पर आ गए और थाली, शंख, घंटी बजाकर विरोध दर्ज करवाया। कपड़े पर GST की दर 5% से बढ़ाकर 12% किए जाने के विरोध में भोपाल, संत हिरदाराम नगर सहित प्रदेशभर के कपड़ा व्यापारियों ने तय किया है कि मंगलवार से दुकानों से बाहर निकलकर थाली और लोटा बजाएंगे। मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को रोज शाम को 20 मिनट तक यह प्रदर्शन होगा। ताकि, सरकार GST बढ़ाने का फैसला वापस ले लें। इसके बाद व्यापारी धरना भी देंगे।
यह भी पढ़े.. इन बातों को लेकर सबसे ज्यादा चिंतित रहती हैं ये 12 राशियां, जाने क्या है वो राज
बता दें कि 1 जनवरी से नई दरें लागू हो जाएगी। इसके चलते पिछले एक महीने से व्यापारी विरोध जता रहे हैं। न्यू मार्केट, लखेरापुरा, चौक, 10 नंबर, विट्ठन मार्केट आदि बाजारों में पोस्टर-बैनर लगे हुए हैं। भोपाल व्यापारी महासंघ की माने तो जीएसटी की नई दरों को लेकर ग्राहकों को जागरूक कर रहे हैं। ताकि, वे भी सरकार से दरें न बढ़ाने की मांग करें। कपड़ा खरीदी पर उन्हें ही जीएसटी देना पड़ेगा।
संत नगर सहित भोपाल,वीदिशा,इंदौर,सूरत,सुजालपुर,कटनी,सहित देश के अन्य स्थानों,राज्यों में इस विरोध को दर्ज करवाया गया। आने वाले दिनों में व्यापारी अगले चरण की रणनीति तैयार करेगे।