CM शिवराज का ऐलान- बालाघाट के लांजी में एनकाउंटर करने वाली टीम को “आउट ऑफ टर्न प्रमोशन”

Published on -
shivraj government

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मुख्यमंत्री ने नक्सलियों को मार गिराने वाली टीम को आउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री अवॉर्ड देने की घोषणा की है। गौरतलब है कि कल रात बालाघाट के लांजी में नक्सलियों और पुलिस के हॉकफोर्स एनकाउंटर में 3 नक्सली मारे गए हैं। पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को ढेर किया है।

MP: बालाघाट के लांजी में हॉकफोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एनकाउंटर में एक महिला समेत 3 नक्सली ढेर

हॉकफोर्स ने इस मुठभेड़ में 15 लाख का डिविजनल कमेटी मेंबर नागेश, एरिया कमांडर मनोज, महिला एरिया कमांडर रामे के मारे जाने की पुष्टि गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने की है। मारे गए दोनों एरिया कमांडर पर भी 8-8 लाख का इनाम था। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई को ASP बालाघाट ने लीड किया। हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी साथ रहे। पुलिस ने इनके पास से AK-47, थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद की है। कुछ नक्सलियों के मौके से भागने की भी सूचना है। फिलहाल इस मुठभेड़ में डटकर नक्सलियों का मुकाबला करने वाले पुलिस अधिकारियों और जवानों की टीम को सम्मानित करने की घोषणा की है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News