Tue, Dec 30, 2025

पत्नी से मामूली कहासुनी से नाराज रेल्वे इंजीनियर ने दी जान

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
पत्नी से मामूली कहासुनी से नाराज रेल्वे इंजीनियर ने दी जान

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के शाहपुरा इलाके में रेलवे के इंजीनियर अभय जाधव ने पत्नी से कहासुनी के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। हालांकि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बताया जा रहा है कि आत्महत्या से पहले उनकी पत्नी से कहासुनी हुई थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। 59 साल के अभय जाधव जबलपुर में पोस्टेड थे।

यह भी पढ़ें.. सांसद को न्यूड वीडियो कॉल करने वाले आरोपियों को लेकर पुलिस पहुंची भोपाल

बताया जा रहा है कि मृतक डी के 24 कैरेट कालोनी शाहपुरा में रहते थे, और उनकी पत्नी और बच्चे भोपाल में रहते थे और वह जबलपुर से इन्हे मिलने आते थे, सोमवार को वह जबलपुर से भोपाल पहुंचे और रात में उनकी पत्नी से बहस हो गई, जिसकी आवाज पड़ोसियों ने भी सुनी वही सुबह उनका शव उनके घर की खिड़की के फंदे में बाहर की तरफ़ लटका नजर आया।

यह भी पढ़ें.. यूके में हुई Lassa fever से एक मौत , जाने क्या है इसके लक्षण और कारण

थोड़ी देर बाद उन्होंने अपने घर की खिड़की पर फंदा बनाकर फांसी लगा ली। मंगलवार सुबह साढ़े सात बजे उनके पड़ोसियों ने उन्हें फंदे पर लटके देख उनके बेटे मयंक जाधव को जानकारी दी। बताया गया कि अभय जाधव का शव घर से बाहर की तरफ लटका हुआ था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजन से प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि उनकी पत्नी से अक्सर कहासुनी होती थी। सोमवार रात में भी दंपती के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी लेकिन अभय जाधव ऐसा कदम उठा लेंगे परिजनों ने सोचा नहीं था।