शिव ‘राज’ का एक और घोटाला उजागर, शक के घेरे में कई अफसर

भोपाल। शिवराज सरकार को गए हुए भले ही डेढ़ साल हो रहा हो लेकिन उनके कार्यकाल में हुए घोटाले अब तक उजागर हो रहे हैं। एक बार फिर प्रदेश में बीजेपी कार्यकाल में हुआ घोटाला सामने आया है जिसमें आदिवासी किसानों को जैविक खेती के नाम पर कई अफसरों ने खुद के वारे-न्यारे किये।

2017-18 का है मामला
आदिम जाति कल्याण विभाग ने 20 जिलों के आदिवासी और विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा, सहरिया व भारिया किसानों को कोदो, कुटकी, ज्वार, बाजरा के उत्पादन में सहयोग और प्रोसेसिंग, पैकेजिंग व मार्केटिंग के लिए कृषि विभाग को सौ करोड़ रुपए वर्ष 2017-18 में दिए थे। विभाग का मकसद साफ था कि जैविक खेती करने वाले आदिवासी किसानों को उन्न्त खेती के लिए प्रोत्साहित किया जाए ताकि उनके लिए खेती लाभ का सौदा बने सके। इससे खाद बीज खरीदकर किसानों को दिये जाने थे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News