सरकार ने उठाया सबका साथ सबके विकास का कदम: विधायक आरिफ मसूद

arif-masood-thanks-to-chief-minister-kamalnath-for-budget

भोपाल। राज्य विधानसभा में गुरुवार को बजट अभिभाषण पर चर्चा प्रारंभ हुई। चर्चा में भाग लेते हुए भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद ने भाग लेते हुए जहां सरकार की उपलब्धियां गिनाईं, वहीं यह भी कहा कि मौजूदा सत्ता सबका साथ और सबके विकास का संकल्प लेकर काम कर रही है।

बजट चर्चा में विधायक आरिफ मसूद ने सरकार के मुख्यमंत्री कमलनाथ का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अनुपूरक बजट में उनके द्वारा अल्पसंख्यक की संस्थाओं में बजट की मांग रखी गई थी। इस मांग को पूरा करते हुए के मुख्यमंत्री ने अल्पसंख्यक संस्थाओं में बजट बढ़ाया है। मसाजिद कमेटी में कांग्रेस के समय 85 लाख का बजट था। 15 सालों तक भाजपा की सरकार में 1 करोड़ 33 लाख बजट था। वर्तमान सरकार ने इसे बढ़ाकर कमेटी को 3 करोड़ 75 लाख रुपए किए हैं। इसी तरह हज कमेटी को कांग्रेस के समय 40 लाख का बजट था, 15 सालों में 50 लाख हुआ। कमलनाथ सरकार ने इसे बढ़ाकर 1 करोड़ 80 लाख किया है। विधायक आरिफ मसूद ने सदन में चर्चा करते हुए कहा कि अल्पसंख्यक आयोग का बजट कांग्रेस के समय 65 लाख था 15 सालों में 1 करोड़ 16 लाख हुआ नाथ जी की सरकार ने इसे बढ़ाकर 1 करोड़ 33 लाख कर दिया है। अल्पसंख्यक सेवा राज्य पुरस्कार 20 लाख से बढ़ाकर 46 लाख 38 हजार किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News