Asaduddin Owaisi on Mohan Yadav Statement : AIMIM चीफ़ असदुद्दीन ओवैसी की सीएम डॉ. मोहन यादव के “जो यहाँ का खाता है कहीं और की बजाता है” बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देखने को मिली है। अपने जवाब में ओवैसी भाषा की मर्यादा का उल्लंघन करते हुए भी नजर आ रहे हैं।
जब पत्रकार द्वारा ओवैसी से मोहन यादव के बयान पर सवाल किया गया तब ओवैसी ने कहा “उनके बाप का तो नहीं खाते हम! हम देश के हैं देश हमारा है, ना वह किसी को घर से दे रहे हैं ना किसी को खिला रहे हैं।“ इसके बाद ओवैसी ने कई और बातें कहीं और आखिर में अपने बयान में कहा कि यह देश सभी का है, कोई किसी को अपनी जेब से नहीं खिला रहा।
ओवैसी के बयान पर भाजपा नेता सुरेंद्र शर्मा की भी तीखी टिप्पणी आई है। सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट में शर्मा ने ओवैसी द्वारा भाषा की मर्यादा का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुए लिखा है कि बात निकली है तो दूर तक जाएगी।
सीएम डॉ. मोहन यादव के बयान पर तिलमिलाये ओवैसी
बोले, “यह देश सभी का है, कोई अपनी जेब से नहीं खिला रहा”@asadowaisi @aimim_national @BJP4India @BJP4MP #MadhyaPradeshCM #mohanyadav #owaisi pic.twitter.com/3aQ5bYoYO5
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) August 26, 2024
क्या बोले थे मुख्यमंत्री मोहन यादव
आपको बता दें कि सोमवार को अशोकनगर में जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव पहुँचे थे। वहाँ मंच से उन्होंने एक बयान दिया था जिस पर अब ओवैसी का जवाब आया है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा था कि “की जो भारत में रहते हैं और कहीं और के गुणगान करते हैं, अब ऐसा इस देश में नहीं चलेगा। जो इस देश में रहेगा वह राम और कृष्ण की जय कहेगा”। मुख्यमंत्री यादव ने अपने बयान में यह भी कहा कि हम अपने देश में किसी का अपमान नहीं करना चाहते, हम सभी का सम्मान करना चाहते हैं।