आशुतोष राणा ने किया विभूतियों का सम्मान, दख़ल प्राइड अवार्ड समारोह का हुआ भव्य आयोजन

Published on -

प्रसिद्ध अभिनेता, साहित्यकार आशुतोष राणा ने कहा हमारे देश के कर्णधारों को नेता नहीं नायकों की भूमिका में आना चाहिए। राणा दख़ल न्यूज के दख़ल प्राइड अवॉर्ड समारोह में विभिन्न क्षेत्रों में लीक से हटकर काम करने वालों को सम्मानित कर रहे थे। दख़ल प्राइड अवार्ड समारोह में अभिनेता आशुतोष राना मुख्य अतिथि , पूर्व मंत्री,विधायक संजय पाठक और सहकारिता मंत्री डॉ अरविंद भदौरिया विशेष अतिथि थे।

देश को इस वक्त नेताओं की नहीं नायकों की अवश्यकता
अभिनेता आशुतोष राणा ने कहा देश को इस वक्त नेताओं की नहीं नायकों की अवश्यकता है ,क्योंकि नेता जनता के पीछे चलता है और नायक जनता के आगे। समारोह में पूर्व मंत्री संजय पाठक ,आशुतोष राना और दखल न्यूज चैनल के मुख्य संपादक अनुराग उपाध्याय के बीच सवाल जवाबों का रोचक सिलसिला भी चला।आशुतोष राणा ने इस मौके पर शिवतांडव स्तोत्र का हिंदी रूपांतरण भी सुनाया।

बड़ी संख्या में लोग रहे उपस्थित 
समारोह की आयोजक शैफाली गुप्ता ने बताया दख़ल प्राइड अवॉर्ड के चौथे सीजन में कवि, पत्रकार आलोक श्रीवास्तव, भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर, कांग्रेस नेता डॉ विक्रांत भूरिया, प्रशासनिक अधिकारी माया अवस्थी, एएसपी समीर यादव, पत्रकार सुरेश गुप्ता, मनोज सैनी, राजीव जैन ,धनंजय प्रताप सिंह,मकरंद काले,अनूप दुबे ,अंबुज माहेश्वरी, राजन मेहता , चिकित्सक डॉ सुबोध वार्ष्णेय, डॉ अंशुल राय, डॉ करिश्मा प्रधान देवेंद्र, शिक्षा क्षेत्र से डॉ राखी तिवारी, डॉ अनुपम चौकसे, समाज सेवी माही भाजनी, कवियत्री नीलिमा पाठक सामंतरे, पर्वतारोही मेघा परमार, क्रिकेटर सौम्या तिवारी , योगाचार्य डॉ पावन गुरु, उद्यमी रोमित आर्य, सपना भाटी, मोहम्मद अफजल शेख को उनकी विशेष उपलब्धियों के लिए अभिनंदित किया गया।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News