विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश के विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम भी कोरोना संक्रमित हो गए है, उनकी  रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। उन्होंने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है। वही अब तक प्रदेश के पाँच मंत्री कोरोंना  संक्रमित हो चुके है, वही दूसरी तरफ़ भोपाल में भी बढ़ते संक्रमण को देखते हुए आंगनवाड़ियों को बंद रखने का फैसला लिया गया है। शनिवार को हुई जिला क्राइसिस मैनेजमेंट की बैठक में ये निर्णय लिया गया है। आंगनवाड़ी में आने वाले बच्चों और स्टाफ को संक्रमण से बचाने के लिए यह निर्णय लिया गया है। बच्चों व महिलाओं के लिए रेडी-टू-ईट पूरक पोषण आहार व अन्य सेवाएं जारी रहेंगी। लेकिन इस दौरान कोविड नियमों का पूरी तरह पालन करना होगा।

यह भी पढ़े.. MP College : विभाग की बड़ी तैयारी, उच्च शिक्षा के छात्रों को मिलेगा लाभ, मंत्री का बड़ा बयान

स्वास्थ्य विभाग से मिली रिपोर्ट में शनिवार को ग्वालियर में 756 नए मरीज मिले हैं। वहीं, जबलपुर में 482 नए केस मिले हैँ। यहां एक्टिव केस बढ़कर 2137 हो गए हैँ। इसके अलावा भोपाल में 1175 नए मरीज मिले हैँ। वही इंदौर में 1800 नये मामले सामने आए है। मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में 5315 पॉजिटिव केस मिले हैं। 1186 मरीज ठीक हुए। एक्टिव केस का आंकड़ा बढ़कर 25,523 हो गया है। इनमें से 819 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। 176 का इलाज कोविड केयर सेंटर में चल रहा है। पॉजिटिविटी रेट 6.67% से ज्यादा हो गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur