इन सीटों पर सबसे ज्यादा हावी रहा एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण का मुद्दा, BJP को हुआ नुकसान

atrocity-act-and-reservation-issue-in-most-affected-these-seats-assembly-election

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में भितरघातियों और एंटी इनकमबेंसी के साथ भाजपा का सबसे बड़ा हार का कारण एट्रोसिटी एक्ट और आरक्षण रहा। इन दोनों मुद्दों की वजह से ग्वालियर-चंबल संभाग में कांग्रेस अपनी धाक जमाने में कामयाब हुई और सर्वणों की नाराजगी के चलते भाजपा को करीब 13 सीटों का नुकसान झेलना पड़ा। चुनाव के शुरुआती दिनों से ही इन संभाग में प्रदेश के बाकी हिस्सों की तुलना में ये मुद्दे ज्यादा हावी रहे।जो कही ना कही बीजेपी की पराजय का कारण बने। हालांकि इस बात को भाजपा मंत्रियों ने भी सहज रुप से स्वीकार किया है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News