भोपाल स्टेशन पर अनाधिकृत प्रवेश रोकने ऑटो यूनियन, चालकों के साथ संयुक्त बैठक

Published on -

BHOPAL  NEWS : भोपाल स्टेशन पर ऑटो चालकों की धमाचौकड़ी से परेशान रेल्वे ने शुक्रवार को इन चालकों के सतह बैठक की, स्टेशन प्रबंधक, निरीक्षक आरपीएफ, स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य), मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक व जीआरपी भोपाल द्वारा ऑटो यूनियन अध्यक्षों व ऑटो चालकों के साथ संयुक्त रूप से बैठक कर समझाइश दी गई कि कोई भी ऑटो चालक स्टेशन परिसर (एफओबी, रैंप/सीढ़ियों एवं प्लेटफार्म पर) में अनाधिकृत रूप से प्रवेश कर यात्रियों (सवारी) को लेने के लिए नहीं आए और ना ही स्टेशन परिसर में गुटका, बीड़ी, सिगरेट आदि से गंदगी फैलाये। दरअसल भोपाल के मुख्य स्टेशन और देश के सबसे शानदार स्टेशनों में शुमार रानी कमलापति स्टेशन में अक्सर ऑटो चालकों की शिकायते रेल्वे पुलिस को मिलती है, जिसके चलते रेल्वे ने अब ऑटो यूनियन के सदस्यों की बैठक कर उन्हे समझाइश दी है।

वरना की जाएगी सख्त कार्रवाई  

इसके साथ ही यात्रियों से सौजन्य व्यवहार रखते हुए कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिये नियम से कार्य करें। उन्हें बताया गया कि संपूर्ण स्टेशन सीसीटीवी कवरेज में है। यदि उनके द्वारा स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से घुसकर गंदगी फैलाना या यात्रियों को स्टेशन पर प्रतिबंधित एरिया में आकर लेकर जाना पाया जाता है तो उनके विरुद्ध नियमानुसार सख्त कानूनी कारवाई की जाएगी। आज की इस बैठक में कुल 48 ऑटो यूनियन प्रतिनिधि/ऑटो चालकों नें भाग लिया।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News