नरम पड़े बब्बू के तेवर, लिया यू-टर्न, गंभीर आरोप लगाने वाले हरेन्द्रजीत सिंह ने मांगी माफी
हरेंद्रजीत के आरोपों के मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भाजपा कार्यालय में तलब कर लिया था। शाम करीब 7:45 बजे वे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां सीएम के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ डेढ़ घंटे तक चर्चा चली।
Bhopal-Allegations of Ex Minister Harendrajit Singh Babbu : मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और पूर्व विधायक हरेन्द्रजीत सिंह बब्बू ने के तीखे तेवर नरम पड़ गए है, गुरुवार को दिनभर बब्बू भोपाल में जमकर पार्टी के खिलाफ गरजे लेकिन शाम को अचानक उनके सुर बदल गए, दरअसल उनकी बयानबाजी के बाद पार्टी ने उन्हे भोपाल प्रदेश बीजेपी कार्यालय में तलब किया जहां उन्हे इस तरह की बयानबाजी पर लगाम लगाने की समझाइश दी गई, जिसके बाद बब्बू ने पार्टी से माफी मांगी, प्रदेश बीजेपी के पदाधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाने वाले पूर्व मंत्री और जबलपुर पश्चिम से विधायक रहे हरेंद्रजीत सिंह ने रात में यू-टर्न ले लिया। उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैंने अपनी हत्या किए जाने की आशंका के आरोप गुस्से में लगाए थे। मैं अपने शब्द वापस लेता हूं।
बब्बू ने गुरुवार दोपहर में भोपाल में एक पत्रकार वार्ता के दौरान कहा था कि मेरी हत्या भी हो सकती है। उन्होंने कहा था,’मैंने अजय जामवाल, मुरलीधर राव सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के सामने अपनी बात रखी, लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला। मेरा कहना है कि अगर 2023 का चुनाव जीतना है और भाजपा की सरकार बनाना है, तो ध्यान रखना होगा कि किसी तरह से ग्रुपबाजी न हो।’
हरेंद्रजीत के आरोपों के मीडिया में आने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें भाजपा कार्यालय में तलब कर लिया था। शाम करीब 7:45 बजे वे बीजेपी ऑफिस पहुंचे। यहां सीएम के साथ पार्टी के प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ डेढ़ घंटे तक चर्चा चली। इसके बाद हरेंद्रजीत को कारण बताओ नोटिस थमा दिया गया। इस घटनाक्रम के बाद उनके तेवर ढीले पड़ गए। उन्होंने मीडिया के सामने सुबह दिए बयान से यू-टर्न ले लिया। हरेंद्रजीत ने कहा, ‘मैंने सुबह कहा था कि पार्टी मेरी मां है। मैं बीजेपी छोड़कर दूसरी पार्टी में नहीं जाऊंगा।’