OBC आरक्षण को लेकर पिछड़ा वर्ग सरकार से नाराज, धरना देकर जताई नाराजगी, दी चेतावनी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। सोमवार को भोपाल के नीलम पार्क में दलित और पिछड़ा संगठन, संविधान बचाओ मंच ने धरना देकर मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया, इन संगठनों की मांग है कि प्रदेश में ओ.बी.सी. आरक्षण के आधार पर पंचायत एवं स्थानीय निकायों के चुनाव कराए जाए। जबकि सरकार इससे बच रही है।

यह भी पढ़ें… मंत्री सारंग- धर्मांतरण करने वालों को चेतावनी, बख्शे नहीं जायेगे आरोपी

धरना दे रहे सगंठनों की मांग है, कि सुप्रीम कार्ट के फैसले के द्वारा म.प्र. सहित पूरे देश में पंचायत एवं नगरीय निकाय के चुनाव में ओ.बी.सी. आरक्षण को समाप्त करने का निर्णय लिया गया है। म.प्र. के 5 करोड़ में से लगभग 3 करोड़ मतदाता पिछड़ा वर्ग में आते है और हमारा दलित पिछड़ा समाज संगठन वर्षों से यह मांग कर रहा था कि जिस प्रकार से एस. सी. एवं एस.टी. को विधानसभा, लोकसभा में सीटे आरक्षित की जाती है ठीक उसी प्रकार पिछड़ा वर्ग के लिये भी विधानसभा एवं लोकसभा में आरक्षण सुनिश्चित किया जाना चाहिए।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur