MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल, कमलनाथ को बताया खलनायक, दी गुलशन ग्रोवर के रोल करने की सलाह

Written by:Harpreet Kaur
Published:
मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल, कमलनाथ को बताया खलनायक, दी गुलशन ग्रोवर के रोल करने की सलाह

Madhya Pradesh Minister Kamal Patel Bad Words For Kamalnath : मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल सामने आए है हरदा पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने मीडिया से बातचीत के दौरान एक बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को खलनायक करार दिया, मंत्री पटेल ने कहा कि कमलनाथ को फिल्मों के विलेन गुलशन ग्रोवेर के रोल दे दिए जाने चाहिए चेहरे से भी वह विलेन ही लगते है। कृषि मंत्री यही नहीं रुके बल्कि उन्होंने कहा कि जब कमलनाथ ने आइफा अवॉर्ड करवाया तो मुम्बई से हीरो हेरोइन बुलाये, उनकी कमर में हाथ डाला और घूर कर देखा, इससे साफ पता चलता है कि कमलनाथ विलेन गुलशन ग्रोवर की भूमिका ले सकते है। कृषि मंत्री का यह वीडियो अब खासा चर्चा में है।

मंत्री कमल पटेल के बिगड़े बोल 

कृषि मंत्री ने यह भी कहा कि प्रदेश में खलनायक की भूमिका में कमलनाथ है तो नायक शिवराज है। कमलनाथ अपने कर्मो से 15 महीने में डूब गए, उन्होंने कांग्रेस की सरकार में मंत्रालय को दलाली का अड्डा बना दिया था, ट्रांसफर को उद्योग बना दिया था, यही नहीं  विकास का पैसा कमलनाथ और उनका परिवार डकार गया, इसी वजह से उनके यहाँ छापे पड़े। ओरिजिनल विलेन इस प्रदेश के कमलनाथ है। तो नायक शिवराज सिंह चौहान है और शिवराज जनता के चहेते है।