VIDEO: सीएम के ऐलान से बैंड पार्टी खुश, PCC में बजा ‘बैंड-बाजा’

band-party-reached-pcc-bhopal-and-playing-band-for-kamalnath

भोपाल| मध्य प्रदेश में पशु हांकने की ट्रेनिंग का प्रावधान करने के बाद अब मप्र में कमलनाथ सरकार ने युवाओं को रोजगार देने के लिए शादी में बैंड-बाजा बजाने का प्रशिक्षण देने का फैसला किया है। ट्रैनिंग में युवाओं को बैंड बाजा बजाने का हुनर सिखाया जाएगा| सरकार के इस फैसलों को विपक्ष ने जहां बेरोजगारों से मजाक बताया है, वहीं धानुक बंसकार बांस शिल्पी समाज संगठन ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंचकर बैंड बाजा बजाकर सरकार के इस फैसला का स्वागत करते हुए मुख्यमंत्री का आभार जताया| 

गुरूवार को राजधानी भोपाल स्तिथ पीसीसी कार्यालय में बैंड की धुनों से गूँज उठा|  विदिशा से आयी शगुन बैंड पार्टी ने पीसीसी कार्यालय के बाहर छिंदवाड़ा में बैंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोलने पर आभार व्यक्त किया। साथ ही बैंड पार्टी ने देश भक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुति दी। बता दें कि युवा स्वाभिमान योजना के जरिए युवाओं को गाय हांकने की ट्रेनिंग देने का फैसला कर चुकी सरकार अब बैंड बाजे की ट्रेनिंग भी देने जा रही है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News