MP Breaking News

Welcome

Fri, Dec 5, 2025

Bank Holidays 2021: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकता है प्रभावित, देखें लिस्ट

Written by:Pooja Khodani
Bank Holidays 2021: नवंबर में 11 दिन बंद रहेंगे बैंक, काम हो सकता है प्रभावित, देखें लिस्ट

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बैंक संबंधित कोई भी काम है तो जल्द निपटा लें,  8 नवंबर से 30 नवंबर के बीच करीब 11 दिन बैंक बंद (Bank Holidays in November 2021) रहने वाले है।  इसके चलते चेकबुक, पासबुक और अकाउंट संबंधित कोई काम प्रभावित हो सकता है, हालांकि ऑनलाइन सुविधाएं (Online Banking) चालू रहेंगी, लेकिन बैंक बंद होने के चलते एटीएम में कैश की दिक्कत हो सकती है। ऐसे में अगर त्यौहारों की खरीदारी करनी हो या फिर बैंक से जुड़ा कोई काम करना हो तो घर से निकलने से पहले छुट्टियां जरूर चेक कर लीजिएगा।

यह भी पढ़े.. MP Corona: मप्र में अब भी एक्टिव मामले 100, 6 फिर पॉजिटिव, सीएम का बड़ा बयान

दरअसल, हर महीने भारतीय रिजर्व बैंक RBI, बैंकों की छुट्टियां (Bank Holidays 2021) अलग-अलग राज्यों के हिसाब से तय करती है यानी कुछ दिन महज कुछ राज्यों में ही बैंक बंद रहेंगे लेकिन अन्य राज्यों में सभी बैकिंग कार्य आम दिनों की तरह ही होते रहेंगे। नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत RBI ने 10, 11, 12, 19, 22 और 23 नवंबर को छुट्टी की घोषणा की है। इसके अलावा महीने में 4 रविवार व दूसरे व चौथे शनिवार को भी छुट्टी है।हालांकि ऑनलाइन ट्रांजेक्शन  (Online transaction) और ऑनलाइन ट्रांसफर (Online Transfer) की सेवाएं जारी रहेंगी।

नवंबर 2021 में बैंकों की छुट्टियां

  • 10 नवंबर – छठ पूजा / सूर्य षष्ठी डाला छठ – पटना और रांची में बैंक बंद
  • 11 नवंबर – छठ पूजा – पटना में बैंक बंद
  • 12 नवंबर – वांगला उत्सव – शिलांग में बैंक बंद
  • 13 नंवबर – शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार)
  • 14 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 19 नवंबर – गुरु नानक जयंती / कार्तिक पूर्णिमा – आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला, श्रीनगर में बैंक बंद
  • 21 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 22 नवंबर – कनकदास जयंती – बेंगलुरु में बैंक बंद
  • 23 नवंबर – सेंग कुट्सनेम – शिलांग में बैंक बंद
  • 27 नवंबर – शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
  • 28 नवंबर – रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

नोट- इन छुट्टियों में राज्यों के हिसाब से बदलाव हो सकता है।