PCC चीफ को लेकर बावरिया का बड़ा बयान, सिंधिया का किया समर्थन

भोपाल।
नए पीसीसी चीफ की चर्चाओं के बीच प्रदेश प्रभारी दीपक बावरिया ने बड़ा बयान देकर सबकों चौंका दिया है। बावरिया का कहना है कि प्रदेश अध्यक्ष कोई महिला भी हो सकती है।जबकी अबतक दौड़ में केवल पुरुषों के ही नाम चल रहे थे, जिसमें सिंधिया का नाम सबसे आगे है। वहीं, दीपक बावरिया ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के सड़क पर उतरने के बयान का समर्थन भी किया है।इधर,महिला कांग्रेस की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अर्चना जायसवाल ने भी दावेदारी पेश की है।उनका कहना है कि दिल्ली और हरियाणा की तर्ज पर मप्र में कांग्रेस का नेतृत्व होना चाहिए।

दरअसल, बुधवार को कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बावरिया ने मीडिया से बातचीत में कहा कांग्रेस के लिए वचन पत्र महत्वपूर्ण है, बीजेपी की तरह कांग्रेस के लिए वचन पत्र जुमला नहीं है। सिंधिया ने भी वचन पत्र को पूरा करने की बात कही है, इसमें गलत कुछ भी नहीं है अगर मैं भी होता तो यही कहता, सिंधिया ने जो कहा वह सही है।चुंकी अबतक केवल समर्थक मंत्री ही बयान का समर्थन कर रहे थे, लेकिन अब बावरिया ने भी उनका खुलकर समर्थन किया है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News