विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का भ्रम फैलाने झूठ का घोषणा पत्र तैयार- गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक बार फिर कांग्रेस पर सवाल खड़े किए है उन्होंने कांग्रेस के ग्वालियर और चंबल के बाद जिला स्तर पर आयोजित होने सम्मेलनों पर कहा कि कांग्रेस पार्टी वहां मिलेगी जहां भ्रम फैलाया जा सकता है, भ्रम फैलाने के लिए कांग्रेस पार्टी तत्काल एक्टिव रहती है, अब जब चुनाव आने वाले है तो कांग्रेस पार्टी भ्रम का घोषणा पत्र लेकर झूठ फैलाने में जुट गई है। वही एक बार फिर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर निशाना साधते हुए गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि दिग्विजय सिंह वह शख्स है जो न्यायालय पर सवाल उठा चुके है वही सेना पर भी सवाल खड़े कर चुके है ऐसे व्यक्ति से कोई और उम्मीद नही की जा सकती है। दिग्विजय सिंह ने कहा कि सिंधिया उनके लिए चुनौती नही है लेकिन सिंधिया उन्हें जबाव दे चुके है। प्रदेश में कोरोना के मामलों को लेकर भी गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा की स्थिति प्रदेश में पूरी तरह नियंत्रण में है पिछले 24 घंटे में 28 नए मामले सामने आए, 19 ठीक हुए, एक्टिव केस की संख्या 199 बची है।

यह भी पढ़ें…. कर्मचारियों को सीएम का बड़ा तोहफा, अब 7 साल में मिलेगा प्रमोशन, पेंशन पर भी बड़ी अपडेट

वही अब प्रदेश में आईपीएस,आईएएस सहित आईएफ़एस अधिकारियों के मामलें में किसी भी तरह की शिकायत पर मामला दर्ज करने से पहले मुख्यमंत्री की अनुमति के मामले में कांग्रेस के सवाल खड़े करने पर गृह मंत्री ने कांग्रेस पर ही सवाल दाग दिया उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष को समझना होगा कि ठीक कार्रवाई के लिए ही यह कानून लाया गया है ऐसे में इसका विरोध क्यों किया जा रहा है। नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह के बिजली संकट को लेकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाये जाने की मांग पर गृह मंत्री ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि जिनके समय में बिजली ही कभी कभी आती थी, आज बिजली संकट की बात कर रहे है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur