भोपाल| बड़े तालाब के गहरीकरण का काम देरी से ही सही लेकिन गुरुवार से शुरू हुआ| ‘हरा भोपाल शीतल भोपाल’ अभियान के तहत बड़े तालाब के गहरीकरण का काम शुरू हुआ| तालाब के पुनर्जीवन कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया जिसमें मंत्री पीसी शर्मा, मंत्री जयवर्धन सिंह विधायक रामेश्वर शर्मा और आलोक शर्मा शामिल हुए| इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान भी किया जनप्रतिनिधियों के अलावा शहर के समाजसेवी के साथ साथ स्कूल के बच्चे भी कार्यक्रम में शामिल हुए| सभी ने तालाबों को बचाने के लिए संकल्प भी लिया| तालाब गहरीकरण के कार्यक्रम के दौरान तालाब पर अतिक्रमण का मामला सबसे ज्यादा गूंजा|विधायक रामेश्वर शर्मा और महापौर आलोक शर्मा ने मंत्री पीसी शर्मा और जयवर्धन सिंह से अतिक्रमण हटाने की मांग की|
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा का कहना था कि वोट अतिक्रमण से नहीं मिलते हैं वोट विकास से मिलते हैं, खानूगांव का भी अतिक्रमण हटना चाहिए तो बैरागढ़ का भी हटना चाहिए| इस पर मंत्री पी��ी शर्मा का मजाकिये लहजे में कहा जब अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी तो फोन बंद कर छुट्टी पर चले जाएंगे| बता दें कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर आरोप लगते हैं कि खानूगांव पर जो अतिक्रमण किया गया है वो आरिफ मसूद के द्वारा ही किया गया है|
![Beginning-to-deepen-the-big-pond-on-bhopal](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/202120191438_0_ramkkk.jpg)
गौरतलब है कि इस बार भीषण गर्मी में बड़ा तालाब मे सालों बाद सबसे कम पानी बचा है| तालाब की भयावाह तस्वीरों के सामने आने के बाद प्रशासन जागा और अब गहरीकरण और तालाब पर हुए अतिक्रमण को हटाने की बात कर रहा है देखना होगा गहरीकरण और अतिक्रमण हटाने की जो बात कही जा रही है… वो जमीन पर कितना कारगर साबित होती है या फिर बयानों में ही सारी बात ही सिमट जाएगी|