भारत माता की जय के साथ गांधीवादी तरीके से कोलार तहसील का हुआ भव्य शुभारम्भ

Published on -
bharat-mata-ki-jai-ke-sath-hua-shubharambh

भोपाल। राज्य शासन के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2019 को कोलार तहसील कार्यालय के कार्य का भव्य शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा जिनके अथक प्रयासों से कोलार वासियो को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है ने पहले दिन पहुँचकर नवीन कोलार तहसील कार्यालय में गांधीवादी तरीके से नवीन तहसील कार्यालय में भारत माता की जय के साथ कार्य का शुभारंभ किया । इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव व कार्यालयीन अन्य कर्मचारियों एवं पहले दिन अपने काम के लिए तहसील कार्यालय पहुँचे नागरिक बंधुओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया । 

इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इसी ज़ोन कार्यालय में बैठक के दौरान कोलार को तहसील का दर्जा दिलाए जाने के प्रस्ताव का मसौदा हमने तैयार किया था । कोलार वासियो एवं आस पास के नागरिको को राजस्व संबंधी होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस मसौदे को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की कैबिनेट ने पास कर कोलार में तहसील कार्यालय खोले जाने का रास्ता साफ किया । परंतु कांग्रेस ने झूठा श्रेय लेने का जो काम किया है वह निंदनीय है यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है । कोलार की जनता जानती है की कोलार में तहसील कार्यालय खुलवाने के लिए शिवराज जी और रामेश्वर  ने कितनी मेहनत की है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शिवराज जी की प्रगतिवादी सोच की वजह से आज कोलार को तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ है । 40 साल बाद भोपाल वासियो को एक नयी तहसील मिली है यह ऐतिहासिक है । श्री शर्मा ने तहसील कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा की तहसील की स्थापना जनता की सहूलियत के लिए की गई है हमे इस बात क्या ध्यान रखना होगा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ।

 सबसे पहले अनंत अवस्थी ने किया नामान्तरण का आवेदन , विधायक ने किया स्वागत ।कोलार तहसील कार्यालय के पहले दिन कोलार के अनंत अवस्थी ने नामांतरण का आवेदन तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव को दिया । इस दौरान विधायक शर्मा ने पहले आवेदनकर्ता श्री अवस्थी का पुष्प माला पहनाकर उनका अभिवादन किया । विधायक शर्मा ने जनप्रतिनिधियों कार्यकर्ताओं एवं पत्रकार बंधुओ से कोलार में तहसील कार्यालय खुलने का प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया जिससे आम जनमानस को इसकी जानकारी लग सके ।

बड़ी संख्या में पहुँचे किसान और ग्रामीण जन विधायक शर्मा ने किया सम्मान

कोलार तहसील कार्यालय के पहले दिन बड़ी संख्या में किसान बंधु एवं ग्रामीण जन कोलार तहसील कार्यालय पहुँचे । इस दौरान शोभापुर , अमरावत  , कालापानी, गोल आदि के किसान बन्धुओं ने तहसील कार्यालय पहुंचकर संबंधित कार्य के आवेदन प्रस्तुत किए . विधायक शर���मा ने इस अवसर पर किसान बंधुओ का सम्मान किया । 

ये रहे उपस्थित -: 

इस अवसर पर पार्षद भूपेंद्र माली , पार्षद पवन बोराना, मंडल अध्यक्ष बी एस वाजपेयी , कुसुम शर्मा , गीता मिश्रा ,मुरारी शर्मा , महेश लोधी ,गुड्डू भदौरिया, प्रदीप पाटीदार ,ममता राठौर , ममता पवार, ज्योति मिश्रा,सीताराम पटेल, रफ़्फ़ु खान , भगवान दास लोधी , कन्हैया लाल लोधी , पृथ्वी सिंह , राधेश्याम लोधी , हुकुम सिंह मुंशीलाल लोधी सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक बंधु उपस्थित रहे ।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News