भारत माता की जय के साथ गांधीवादी तरीके से कोलार तहसील का हुआ भव्य शुभारम्भ

bharat-mata-ki-jai-ke-sath-hua-shubharambh

भोपाल। राज्य शासन के आदेश अनुसार 1 जनवरी 2019 को कोलार तहसील कार्यालय के कार्य का भव्य शुभारम्भ हुआ । इस अवसर पर क्षेत्रीय हुज़ूर विधायक रामेश्वर शर्मा जिनके अथक प्रयासों से कोलार वासियो को यह ऐतिहासिक सौगात मिली है ने पहले दिन पहुँचकर नवीन कोलार तहसील कार्यालय में गांधीवादी तरीके से नवीन तहसील कार्यालय में भारत माता की जय के साथ कार्य का शुभारंभ किया । इस दौरान विधायक रामेश्वर शर्मा ने तहसीलदार मनोज श्रीवास्तव व कार्यालयीन अन्य कर्मचारियों एवं पहले दिन अपने काम के लिए तहसील कार्यालय पहुँचे नागरिक बंधुओ को पुष्प गुच्छ भेंट कर उनका अभिवादन किया । 

इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि इसी ज़ोन कार्यालय में बैठक के दौरान कोलार को तहसील का दर्जा दिलाए जाने के प्रस्ताव का मसौदा हमने तैयार किया था । कोलार वासियो एवं आस पास के नागरिको को राजस्व संबंधी होने वाली असुविधा को दृष्टिगत रखते हुए इस मसौदे को तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान की कैबिनेट ने पास कर कोलार में तहसील कार्यालय खोले जाने का रास्ता साफ किया । परंतु कांग्रेस ने झूठा श्रेय लेने का जो काम किया है वह निंदनीय है यह कांग्रेस की ओछी मानसिकता को दर्शाता है । कोलार की जनता जानती है की कोलार में तहसील कार्यालय खुलवाने के लिए शिवराज जी और रामेश्वर  ने कितनी मेहनत की है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि शिवराज जी की प्रगतिवादी सोच की वजह से आज कोलार को तहसील का दर्जा प्राप्त हुआ है । 40 साल बाद भोपाल वासियो को एक नयी तहसील मिली है यह ऐतिहासिक है । श्री शर्मा ने तहसील कर्मचारियों एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हुए कहा की तहसील की स्थापना जनता की सहूलियत के लिए की गई है हमे इस बात क्या ध्यान रखना होगा कि जनता को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो ।


About Author
Avatar

Mp Breaking News