भोपाल नगर निगम द्वारा खुले में कचरा एवं बॉयो मेडिकल वेस्ट फेंकने वालों पर निरंतर निगरानी की जा रही है और सख्त कार्यवाही भी की जा रही है। निगम के जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 83 में गिरधर रोड से सलैया रोड पर खाली स्थान पर मेडिकल वेस्ट फेंका गया जिस पर मेडिकल वेस्ट से मोबाइल नंबर एवं मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले का पता लगाया गया।

लगाया हर्जाना
निगम अमले ने मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले डॉ.ऋषभ गुप्ता पर सार्वजनिक स्थल पर बॉयो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।
खाली रोड पर फेंका था वेस्ट
भोपाल नगर निगम द्वारा खुले में कचरा फेंककर गंदगी फैलाने वाले और बॉयो मेडिकल वेस्ट फेंककर नागरिकों को अत्यधिक परेशानी में डालने वाले पर निरंतर निगरानी की जा रही है और ऐसे व्यक्तियों पर निगम प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई भी की जा रही है। नगर निगम के जोन क्र. 18 के अंतर्गत वार्ड क्र. 83 में गिरधर रोड से सलैया रोड पर खाली स्थान पर मेडिकल वेस्ट फेंका गया।
मेडिकल वेस्ट की छानबीन, मिला मोबाइल नंबर, पता ढूंढ निकाला गया
जिस पर सहायक स्वास्थ्य अधिकारी मधुसुदन तिवारी एवं उनके अमले ने मेडिकल वेस्ट की छानबीन की जिसमें मोबाइल नंबर पाया गया और उसके आधार पर मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले का पता ढूंढ निकाला गया। निगम के स्वास्थ्य अमले ने मेडिकल वेस्ट फेंकने वाले डॉ.ऋषभ गुप्ता पर सार्वजनिक स्थल पर बॉयो मेडिकल वेस्ट फेंकने पर 15 हजार रुपये का जुर्माना किया गया और भविष्य में इस प्रकार का कृत्य न करने की सख्त चेतावनी भी दी गई।