भोपाल : 72 घंटे बाद बाबा भूमिगत समाधि से निकले बाहर, भक्तों की जुटी भारी भीड़

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन दिन पहले समाधि लेने वाले बाबा पुरुषोत्तमानंद समाधि से बाहर आ गए है सोमवार सुबह वह समाधि से बाहर निकले, इस दौरान भारी भीड़ मौके पर जुटी रही, 72 घंटे की भू समाधि के बाद वह सात फीट गहरे गड्ढे से बाहर निकल आए। बाबा सुबह करीब 11.10 मिनट पर समाधि से बाहर निकले इस दौरान समाधि स्थल पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और उनके भक्त मौजूद रहे। बाबा ने शुक्रवार सुबह 10 बजे एक सात फीट गहरे गड्ढे में समाधि ली थी। जिसे उनकी समाधि के बाद बाहर से लकड़ी के तख्ते और मिट्टी से ढका गया था। हालांकि बाबा को प्रशासन ने समाधि लेने की अनुमति नहीं दी थी लेकिन उसके बावजूद बाबा ने शुक्रवार को समाधि में चले गए थे।

यह भी पढ़ें… भोपाल : स्वामी पुरुषोत्तमानंद महाराज की भूमिगत समाधि जारी, देखने लोगों का लगा हुजूम

बाबा पुरुषोत्तमानंद 72 घंटे भू समाधि में रहे। समाधि से बाहर आने के बाद उन्होंने बताया कि उन्हे देवी दर्शन हुए,  बाबा पुरुषोत्तमानंद भोपाल के साउथ टीटी नगर में स्थित मां भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक हैं। बाबा समाधि में जाने से पहले पिता पुरुषोत्तमानंद ने 10 दिन पहले से अन्न त्याग दिया था, वह आहार के रूप में सिर्फ जूस पी रहे थे। वही जब उनके समाधि में जाने की जानकारी पुलिस और प्रशासन को लगी तो उन्होंने इसकी अनुमति नहीं दी। लेकिन उसके बावजूद भी बाबा ने समाधि ली।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur