भोपाल-सरोजिनी नायडू स्कूल में छात्राओं के हंगामे के बाद आयोग की सख्ती, आयुक्त से मांगा जवाब

BHOPAL NEWS : भोपाल जिले के सरोजिनी नायडू शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में विद्यालय प्रबंधन द्वारा छात्राओं को विद्यालय में देर से आने पर धूप में खडा कर देने जैसी सजा देने एवं स्‍कूल में छात्राओं से साफ-सफाई करवाने का मामला सामने आया है। छात्राओं का कहना है कि विद्यालय प्रबंधन द्वारा हमसे स्‍कूल में साफ-सफाई करवाई जाती है। इस संबंध में छात्राओं ने अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया।

आयोग ने जारी किया नोटिस 

इस दौरान दो-तीन छात्राओं की हालत बिगड़ने पर उन्‍हें अस्‍पताल पहुंचाया गया। मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्‍त्‍, स्‍कूल शिक्षा संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का प्रतिवेदन तीन सप्‍ताह में मांगा है।

 


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News