Tue, Dec 30, 2025

भोपाल एयरपोर्ट रोड पर लड़कियों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
लड़कियों द्वारा स्टंट करते हुए कार के पीछे आ रहे लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया, जो कि 27 सेकंड का है। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है।
भोपाल एयरपोर्ट रोड पर लड़कियों ने किया खतरनाक स्टंट, वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

Bhopal News : इन दिनों युवाओं पर सोशल मीडिया का क्रेज इस कदर चढ़ा है कि स्टंट करते वक्त ना तो वह अपने जान की परवाह करते हैं और ना ही अपने आसपास के वातावरण और माहौल को देखते हैं। आए दिन ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिसके चर्चा मीडिया में भी होने लगते हैं। कुछ तो ऐसे स्टंट होते हैं जिसपर पुलिस की कार्रवाई भी होती है। इसी कड़ी में राजधानी भोपाल से एक वीडियो खुब तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें चलती कार में दो लड़कियों को खिड़की से निकलकर झूमते हुए देखा जा सकता है। यह स्टंट एयरपोर्ट रोड का बताय जा रहा है।

देखें वीडियो

लड़कियों द्वारा स्टंट करते हुए कार के पीछे आ रहे लोगों ने इसे मोबाइल में कैद कर लिया, जो कि 27 सेकंड का है। इसके बाद इसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। फिलहाल, यह वीडिया सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। बता दें कि यह पहला मौका नहीं है जब इस तरह के वीडियो वायरल हुए हैं, बल्कि इससे पहले भी राजधानी में ऐसे स्टंट करते हुए देखा जा चुका है। इसपर कारवाई भी की जा चुकी है।

जांच में जुटी पुलिस

इधर, वीडियो वायरल होते ही गांधीनगर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल, कार के नंबर के आधार पर युवतियों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी एसके सलकले का इस मामले में कहना है कि इस तरह की घटना को गंभीरता से लिया गया है। जांच-पड़ताल भी जारी है। इसके लिए साइबर सेल की टीम की भी मदद ली जा रही है। जल्द ही इनपर ठोस कार्रवाई की जाएगी।

रवि कुमार, भोपाल