BHOPAL NEWS : भोपाल में होली खेलने के दौरान हुए विवाद में एक युवक की जान चली गई, दरअसल अशोका गार्डन इलाके में कुछ युवक सड़क पर होली खेल रहे थे, इसी दौरान मौके से एक पिकअप चालक वाहन लेकर निकला, होली खेल रहे युवकों ने ड्राइवर को रोका और उसके मना करने के बावजूद उस पर रंग डाले और उसे पानी से भिगो दिया। बताया जा रहा है कि इसी से नाराज ड्राइवर ने गाड़ी रिवर्स कर युवकों पर चढ़ा दी, घटना में एक युवक की मौत हो गई।

होली के दिन हुआ विवाद
घटना होली की शाम शुक्रवार की है, अशोका गार्डन इलाके में युवक सड़क पर जमकर होली खेल रहे थे, युवक सड़क से गुजरने वाले लोगों पर भी रंग-गुलाल फेंक रहे थे, इसी दौरान सड़क से पिकअप वाहन चालक वाहन लेकर गुजरा, होली खेल रहे युवकों ने ड्राइवर को जबरदस्ती गाड़ी से उतारा और रंग-गुलाल से उसे रंग दिया, इसी दौरान होली खेल रहे युवकों और ड्राइवर के बीच विवाद हो गया, विवाद बढ़ता देख मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन दोनों को समझाया और अलग अलग किया, जिसके बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर आगे बढ़ गया, लेकिन अचानक ड्राइवर ने रिवर्स गेयर लगाया और तेज रफ्तार में गाड़ी बेक करते हुए होली खेल रहे युवकों पर चढ़ा दी, अचानक गाड़ी के रिवर्स होने युवक घबरा गए और इधर उधर जान बचाने भागने लगे लेकिन इसी बीच शैलेन्द्र नाम का युवक वाहन की चपेट में आ गया।
200 मीटर तक घसीट दिया
शैलेन्द्र के वाहन की चपेट में आते ही लोगों ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया, लेकिन ड्राइवर ने वाहन नहीं रोका वह शैलेन्द्र को गाड़ी के नीचे घसीटता हुआ करीबन 200 मीटर तक चला गया, तभी सड़क पर बने ब्रेकर में गाड़ी के पहिये थमने से शैलेन्द्र किसी तरह बाहर निकला लेकिन तब तक वह बुरी तरह से घायल हो गया था, परिजन उसे फौरन अस्पताल लेकर दौड़े लेकिन इलाज के दौरान उसने कुछ घंटों में ही दम तोड़ दिया।
सीसीटीवी फुटेज आए सामने
घटना का वीडियो भी सामने आया है। घटना अशोका गार्डन इलाके की है, फिलहाल पुलिस पूरे मामलें में जांच की बात कह रही है। पुलिस की माने तो अभी तक परिजनों से पूछताछ नहीं हो पाई है वह शैलेन्द्र की मौत से सदमे की स्थिति में है, शैलेन्द्र का दो महीने बाद ही विवाह था, फिलहाल पुलिस की माने तो जांच के बाद घटना हत्या या हादसा है यह साफ हो पायेगा।