बुर्के पर प्रतिबंध को साध्वी का समर्थन, बोलीं- देश को सर्वोपरि रखकर बदलें परंपराएं

Bhopal-BJP-candidate-sadhvi-pragya-thakur-support-ban-on-muslim-burkha

भोपाल। बीजेपी के सहयोगी दल शिवसेना ने श्रीलंका में बुर्के पर बैन के बाद भारत में भी प्रतिबंध की मांग की है। शिवसेना की इस मांग को भोपाल से बीजेपी प्रत्याशी साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने भी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के हिसाब से फैसला लिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि देश सर्वोपरि होना चाहिए अगर किसी कारण से कोई आतंकवादी इसका लाभ उठाते हैं, और देश को हानी पहुंचती है लोकतंत्र को हानी पहुंचती है तो उसमें हमें देश को आगे रखते हुए अपनी कुछ परंपराओं में ढील देना चाहिए। 

उन्होंने कहा कि, समय के हिसाब से हमें फैसला लेना चाहिए। उन्होंने एयपोर्ट पर चैकिंग का उदाहरण देते हुए कहा कि, एयरपोर्ट पर जांच होती है तब तो धर्म आड़े नहीं आता। विदेश जाते हैं तो निर्वस्त्र कर दिया जाता है तब आप कुछ नहीं कह पाते।। ये वो भी जानते हैं कि ऐसी किसी घटना से उनका पंथ बदनाम होता है। इसलिए वो स्वयं फैसला लें तो बेहतर होगा। उनके इस बयान के बाद भोपाल शहर काज़ी का बयान भी सामने आया है। 


About Author
Avatar

Mp Breaking News