भोपाल में शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन का अपहरण, कार में डालकर युवक हुए फरार, सच जानकर रह जाएगा हर कोई हैरान

दुल्हन रोशनी रिस्पेशन के लिए पार्लर से तैयार होकर पार्टी स्थल के लिए पहुंची तभी अचानक एक कार में आए तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया, घटना से हड़कंप मच गया

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल में शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन के अपहरण मामलें में बड़ा खुलासा हुआ है, दुल्हन ने खुद अपना वीडियो वायरल कर जानकारी दी है कि वह अपने प्रेमी के साथ भागकर आई है, उसने यह कदम अपनी मर्जी से उठाया है, इसके लिए न तो उसके परिवार और न ही उसके प्रेमी के परिवार को तंग किया जाए।

भोपाल में शादी के चंद घंटे बाद ही दुल्हन का अपहरण, कार में डालकर युवक हुए फरार, सच जानकर रह जाएगा हर कोई हैरान

MP

मंगलवार को हुई शादी, बुधवार रिसेप्शन से पहले भागी दुल्हन 

गंजबसौदा की रहने वाली रोशनी सोलंकी की शादी भोपाल के आशीष रजक के साथ मंगलवार को हुई, रोशनी बुधवार सुबह गंजबसौदा से विदा होकर भोपाल आई, बुधवार की शाम को भोपाल के टीटी नगर के अंकुर मैदान के समीप में आशीष और रोशनी की शादी का रिसेप्शन था, दुल्हन रोशनी रिस्पेशन के लिए पार्लर से तैयार होकर पार्टी स्थल के लिए पहुंची तभी अचानक एक कार में आए तीन युवकों ने उसका अपहरण कर लिया, घटना से हड़कंप मच गया, फौरन दूल्हा पक्ष टीटी नगर थाने पहुंचा, पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए फौरन मामला दर्ज कर रोशनी की तलाश शुरू की।

दुल्हन ने दूल्हे को बताया था अपना प्रेम संबंध 

वही प्रारम्भिक जांच में दूल्हे आशीष ने पुलिस को बताया कि दुल्हन रोशनी ने उसे बताया था की उसके पड़ोस में रहने वाले अनिकेत नाम के युवक से उसका प्रेम संबंध है और वह उसी से शादी करना चाहती है, दूल्हे आशीष की माने तो उसने रोशनी की इस बात को गंभीरता से नहीं लिया और शायद अनिकेत ने रोशनी का अपहरण कर लिया, पुलिस ने अनिकेत के मोबाईल नंबर से उसकी लोकेशन निकाली तो वह घटना के दौरान घटनास्थल के पास की मिली। जिससे यह पुख्ता हो गया की अनिकेत ही रोशनी को लेकर गया है। लेकिन संशय इस बात पर था कि क्या रोशनी खुद गई लेकिन उसका अपहरण हुआ।

दुल्हन ने खोला राज  

पुलिस रोशनी और अनिकेत की तलाश कर ही रही थी कि इसी दौरान रोशनी के एक वायरल वीडियो ने मामला साफ कर दिया, वीडियो में रोशनी ने अपनी मर्जी से अपने प्रेमी के साथ आना स्वीकार करते हुए प्रेमी के साथ ही रहने की बात कही, रोशनी ने अपने और अनिकेत के परिवार की इस घटना में किसी भी संलिप्तता से इंकार करते हुए आशीष की तरफ से मिले जेवर वापस करने की भी बात कही, हालांकि रोशनी कहाँ उसने यह साफ नहीं किया। फिलहाल पुलिस रोशनी को तलाश रही है, वही इस पूरे मामलें में दूल्हा आशीष और उसका पूरा परिवार सदमे की स्थिति में है।

 

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News