भोपाल : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक के अकाउंट में रिश्वत लेने का मामला, कांग्रेस-बीजेपी ने की यह मांग !

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के शासकीय जनाना अस्पताल सुल्तानिया में अधीक्षक डॉ विजय कुमार नंदमेर द्वारा अपने अकाउंट में रिश्वत लेने के मामलें में उनकी चुप्पी ने सवाल खड़े कर दिए है, गौरतलब है कि मेडिकल और सर्जिकल सप्लायर मंगलेश्वर ने आरोप लगाए है कि मेडिकल और सर्जिकल माल की सप्लाई के बदले में डॉ विजय ने उससे 30 प्रतिशत कमीशन मांगा था जिसके बाद 25 प्रतिशत पर सौदा तय हुआ था, इस मामलें में मंगलेश्वर ने डॉ विजय के अकाउंट में करीबन 99 लाख रुपये डाले थे जो उन्होंने कमीशन के तौर पर लिए थे लेकिन फिर भी उन्होंने मंगलेश्वर के करीबन साढ़े 3 करोड़ के बिल पास नहीं किए और 25 प्रतिशत और कमीशन की डिमांड कर डाली, जिसके बाद मंगलेश्वर ने न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें… अजब गजब MP : सुल्तानिया अस्पताल के अधीक्षक पर अकाउंट में रिश्वत लेने का आरोप !

अब इस मामलें में बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता डॉ हितेश बाजपेई ने ट्वीट किया है कि “इसकी जांच पड़ताल होनी चाहिए, उन्होंने लिखा कि ये वो दीमक है जो हमारी सफलता को खा जाते है”।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur