भारी बैग के बोझ से दबे बच्चे, माता-पिता की सरकार से कार्रवाई की गुहार, आयोग का स्कूल शिक्षा विभाग को नोटिस जारी

बच्चों के परिजनों ने इस संबंध में प्रशासन से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है।

school chalo Abhiyan

BHOPAL NEWS : शहर में स्कूल शुरू होने के साथ-साथ बच्चों को भारी बैगों तले स्कूल जाना-आना भी शुरू हो गया है। शहर के अधिकांश स्कूल में सरकार द्वारा जारी की गई स्कूल बैग पाॅलिसी के दिशा-निर्देश का पालन नहीं किया जा रहा है। इस कारण स्कूली बच्चों को प्रतिदिन भारी-भरकम बैगों के साथ स्कूल जाना पड़ रहा है।

अभिभावकों की शिकायत 

बच्चों के परिजनों ने इस संबंध में प्रशासन से स्कूल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आग्रह किया है। परिजनों का आरोप है की प्रशासन के सिर्फ नियम बनाने से काम नहीं चलेगा बल्कि सख्ती की जरूरत है। स्कूल प्रबंधन बिना सख्ती नहीं मानेगा और छोटे छोटे बच्चे भारी बैग का बोझा उठाकर प्रताड़ित होंगे। ऐसे में सरकार को कड़े कदम इन स्कूल संचालकों के खिलाफ उठाने होंगे।

आयोग ने लिया मामलें में संज्ञान  

मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने आयुक्त/संचालक, स्कूल शिक्षा विभाग, संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर बच्चों के लिये नियमानुसार व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News