Bhopal Collector gave instructions : भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह ने आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंट के प्रतिनिधियों से बैठक की। इस बैठक में उन्होने आरा मशीन और टिंबर मर्चेंट को 2 महीने में अपने हालिया स्थान खाली करने के सख्त निर्देश दिए। उन्होने कहा कि नगर निगम आयुक्त एक सप्ताह में सभी को इससे संबंधित नोटिस जारी करेंगे।
कलेक्टर ने आरा मशीन संचालकों और टिंबर मर्चेंट के प्रतिनिधियों से बैठक में सभी को निर्देश दिए हैं कि 2 महीने में वो जगह को खाली कर दें। उन्होने कहा कि शहर को व्यवस्थित करने और मेट्रो के लिए भी जगह को आवश्यकता है। शहर को सही और सुरक्षित रखने के साथ सुविधाजनक यातायात शहर के लिय ऑक्सीजन का काम करते है। प्रतिनिधियों से उन्होने कहा कि आप सभी जिम्मेदार नागरिक हैं और अपनी जिम्मेदारी समझते हुए अपने व्यवसाय को आवंटित जगह पर शिफ्ट कर लें। इसके लिए व्यापारियों को दो महीने का समय दिया गया है और निर्देश दिए गए कि आरा मशीन और टिंबर का व्यापार अगरिया छापर में फर्नीचर क्लस्टर वाले स्थान पर स्थापित करें। वहां सभी लोगों को जगह देने का प्रस्ताव दिया जा चुका है और इसमें किसी प्रकार की कोई लापरवाही और देरी नहीं होगी।
इसी के साथ कलेक्टर ने नगर निगम आयुक्त को इन सभी को एक सप्ताह में नोटिस जारी कर जगह खाली करने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश भी दिए है। इसके बाद भी निर्देशित समय के बाद किसी व्यक्ति द्वारा जगह खाली करने में आनाकानी की गई तो उसके खिलाफ नगर निगम को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए गए हैं। आरा मशीन संचालक और टिंबर मर्चेंट की बैठक में नगर निगम आयुक्त कोलसानी और एसडीएम जमील खान भी उपस्थित रहे।