Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1 Item 1

प्रदुषण को लेकर एक्शन में भोपाल कलेक्टर, PUC सेंटर न होने पर सील होंगे पेट्रोल पम्प

भोपाल। राजधानी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर जिला प्रशासन सतर्क हो गया है | कलेक्टर ने प्रदूषण रोकने को लेकर सख्त आदेश दिए हैं। प्रदूषण को लेकर भोपाल कलेक्टर तरुण पिथोड़े ने आदेश दिया है कि जिन पेट्रोल पंप पर पीयूसी सेंटर नहीं होंगे उन पम्पों को सील कर दिया जाएगा। इसके अलावा क्रेशर मशीन चालकों ने काम के दौरान धूल उड़ाई तो मालिक पर कार्यवाही की जाएगा।

कलेक्टर ने यह भी निर्देश दिए हैं निर्माण सामग्री अगर सड़क किनारे रखी मिली तो मालिक पर  कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि प्रदूषण बचाने के लिए स्कूलों में कार्यशाला लगाई जाए। कलेक्ट्रेर के आदेश का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई होगी।

About Author
Avatar

Mp Breaking News