MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भोपाल : राजभवन घेरने निकले काँग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर पहले ही रोका

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
भोपाल : राजभवन घेरने निकले काँग्रेसियों को पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर पहले ही रोका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। महंगाई  सहित अन्य कई मुद्दों के विरोध में भोपाल में भी कांग्रेस ने प्रदर्शन किया है, राजभवन घेरने निकले काँग्रेसियों को हालांकि पहले ही रोक लिया गया, पुलिस ने बैरिकेट्स लगाकर कांग्रेस नेताओ और कार्यकर्ताओ को आगे बढ़ने नहीं दिया, गौरतलब है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर सभी राज्यों में प्रदेश स्तर पर कांग्रेस द्वारा 5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना व रोजमर्रा की आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी के विरोध में राजभवन का घेराव कर का फैसला किया था। प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह, जीतू पटवारी सहित बड़ी संख्या में काँग्रेसजन शामिल हुए।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश : कांग्रेस तैयार कर रही है भ्रष्ट अफसरों की कुंडली, होगी सार्वजनिक- जीतू पटवारी

कांग्रेसजन महंगाई, बेरोजगारी, अग्निपथ योजना, पेट्रोल, एनपीजी से लेकर दालें, खाद्य तेल, प्री पैकेज्ड अनाज, आटा, शहद, दही जैसी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में हुई भारी वृद्धि और इन वस्तुओं पर जीएसटी लगाये जाने के विरोध में लिखे नारों की तख्तियां और कांग्रेस के झंडे लेकर रोशनपुरा चौराहे पहुंचे, यहाँ से बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता राजभवन के लिए रवाना हुए लेकिन उससे पहले ही उन्हे रोक लिया गया, पैदल मार्च करते हुए राजभवन के निकले काँग्रेसियों ने जमकर शिवराज और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

अपडेट जारी ….