भोपाल क्राइम ब्रांच ने किया फ़र्ज़ी बही बनाने वाले गिरोह को

Indore News

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच पुलिस ने दर्जनों अपराधी प्रकरणों में फर्जी बही बनाकर जमानत कराने वाले पांच जमानतदार को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इन आरोपियों पर जमानतदार खड़े कर जमानत कराने का धोखाधड़ी का आरोप है। पहले भी यह लोग तीन बार गिरफ्तार हो चुके हैं। फर्जी जमानत कराने के मामले में जमानत पर छूटने के बाद उन्होंने गोरखधंधा भोपाल के न्यायालय में शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें… जब राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने जताई एक गंभीर बीमारी को लेकर चिंता

भोपाल क्राइम ब्रांच ने फ़र्ज़ी वही बनाकर जमानतदरों के गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता हासिल कर ली है।आरोपियो ने पूछताछ पर बताया कि आरोपी संदीप कुशवाह ने पूर्व से गिरफ्तार आरोपी सलमान को फर्जी बही दी थी,और वह रामकिशन के नाम से फर्जी दस्तावेज तैयार कर जमानत लेता था।आरोपी राजेन्द्र सिंह मीणा उर्फ गुड्डा ने फर्जी दस्तावेज पर जमानत लेता था।आरोपी लोकेश यादव साठ-गाठ कर न्यायालय में फर्जी जमानतदारो को फर्जी दस्तावेज सहित तैयार कर जमानत के लिये न्यायालय में खड़ा करता था। गणेश मकवाना फर्जी बही 800 रुपये में उपलब्ध करवाता था,जमानत दिलाने के लिए आरोपी गणेश मकवाना उनके साथियों को 800 से 1000 रुपए में ही बही उपलब्ध करा देता था,और बही के माध्यम से कोर्ट में आरोपियों की जमानत फर्जी तरीके से करा लेते थे।पकड़े गए आरोपियों के अलग-अलग रोल है,जो अपना काम करते थे, उसमें एक आरोपी लोकेश जो सांठगांठ कर जमानतदार को न्यायालय में पेश करने के लिए कार्य करता था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur