Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में क्राइम ब्रांच की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है। जहां अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाली दो महिलाओं को पकड़ने में क्राइम ब्रांच की टीम को सफलता मिली है। इस दौरान पुलिस ने उनके पास से बरामद अवैध मादक पदार्थ को भी अपने कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस दोनों तस्कर महिलाओं से पूछताछ भी कर रही है।
क्राइम ब्रांच को मिली जानकारी
दरअसल, क्राइम ब्रांच को मंगलवार देर रात जानकारी मिली कि मंगलवारा में ग्रांड होटल के पीछे दो महिलाएं अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर रही हैं। जानकारी के मुताबिक तुरंत क्राइम ब्रांच की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों तस्कर महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं जब उनकी तलाशी ली गई तो उनके पास से करीब 16.502 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ।
65 साल की महिला भी शामिल
पकड़ी गई तस्कर महिलाओं के नाम रीना उईके उम्र 25 साल, निवासी श्याम नगर हबीबगंज और कौशल्या बाई अहिरवार उम्र 65 साल, निवासी बसौदा विदिशा है। हालांकि दोनों महिलाओं को क्राइम ब्रांच ने पकड़कर सलाखों के पीछे भेज दिया है। इन दोनों तस्कर महिलाओं के खिलाफ क्राइम ब्रांच ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं जब टीम ने पूछताछ की तो रानी 65 साल की कौशल्या ने बताया कि वो पैसों की लालच में रानी उईके के साथ गांजा की तस्करी करने लगी।
ऐसे करती थी गांजे की तस्करी
महिला तस्करों द्वारा विशाखापट्टनम से गांजे को खरीदकर लाकर राजधानी भोपाल के कोलार, मंगलवारा, शाहजहांनाबाद और गौतम नगर जैसे विभिन्न इलाकों के में बेचने का कार्य किया जाता था। महिला तस्कर संदेह से बचने के लिए ट्रॉली बैग या पिट्ठू बैग में रखकर गांजे की तस्करी करती थी। वहीं इन दोनों तस्करों के द्वारा पहले भी अवैध मादक पदार्थ की तस्करी कर चुकी हैं।