भोपाल-दमोह-राज्यरानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल

Indore-Darbhanga Special Train

RAIL NEWS : रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की माँग एवं सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी संख्या 22161/22162 भोपाल-दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस की सेवा बहाल कर दी गई है। इससे अब यात्रियों को फायदा मिलेगा।

नियमित समय सारणी अनुसार 

गाड़ी संख्या 22161 भोपाल-दमोह राज्यरानी एक्सप्रेस 03.दिसंबर से तथा गाड़ी संख्या 22162 दमोह-भोपाल राज्यरानी एक्सप्रेस 04 दिसंबर से अपने नियमित समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी।


About Author
Avatar

Sushma Bhardwaj

Other Latest News