MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

भोपाल : मैनिट में नहीं टला खतरा, फिर फैली दहशत, एक और बाघ की मौजूदगी ने बढ़ाई चिंता

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भोपाल : मैनिट में नहीं टला खतरा, फिर फैली दहशत, एक और बाघ की मौजूदगी ने बढ़ाई चिंता

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (मैनिट) परिसर में रविवार को सुबह तीन बजे बाघ टी 421 पिजरे में कैद हो गया। इस बाघ ने करीबन 13 दिन तक खासी दहशत फैलाई थी, आलम यह था कि इस बाघ की मैनिट में मौजूदगी ने क्लासेस बंद करवा दी थी और छात्रों को हॉस्टल में ही कैद कर दिया था। लेकिन जैसे ही रविवार को इसके पकड़े जाने की पुष्टि हुई सभी ने राहत की सांस ली, लेकिन खतरा अभी टला नहीं है, दरअसल यहाँ अभी एक और बाघ के होने की खबर सामने आई है खुद वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि मैनिट में अभी एक और बाघ की आवाजाही है।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : मैनिट में दहशत का अंत, आखिरकार पकड़ा गया बाघ

बताया जा रहा है कि मैनिट में बाघ का खतरा अभी टला नहीं है। यहां एक और बाघ मूवमेंट में है, वन विभाग की माने तो एक बाघ रविवार को पकड़ा गया है, लेकिन एक दूसरे बाघ की मौजूदगी के यहाँ सबूत मिले है, यह बाघ भी अपनी टेरेटरी छोड़कर खुशीलाल अस्पताल से होते हुए मैनिट में दाखिल हो गया है। अब इसे पकड़ने की कवायद की जा रही है, वही छात्रों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए है, इसके साथ ही देर रात मैनिट परिसर में अकेले निकलने पर भी मनाही है। फिलहाल अब एक बार फिर मैनिट में दहशत का माहौल है।