भोपाल : पुलिस की मनाही के बावजूद पुरुषोत्तमानंद महाराज समाधि लेने उतरे गड्डे में

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के टीटी नगर इलाके में बाबा पुरुषोत्तमानंद महाराज ने आखिरकार शुक्रवार को भूमिगत समाधि ले ली। पिछले कई दिनों से बाबा की इस समाधि को लेकर सनसनी फैला रखी थी जिसके बाद प्रशासन और पुलिस ने उन्हे समाधि की अनुमति नहीं दी थी, हालांकि शुक्रवार को भूमिगत समाधि लेने से पहले लिए बाबा ने कहा कि वह 72 घंटे तक जमीन के भीतर रहेंगे, भक्त इसे साधना KA ही एक रूप बता रहे है। पुलिस के अनुसार बाबा को समाधि लेने की कोई अनुमति नहीं है। इस मामले में नियमानुसार कार्ररवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें… Bhopal: बाबा ने भूमिगत समाधि लेने की करी घोषणा, मौके पर पहुंची पुलिस दे रही है समझाइश

पुरुषोत्तमानंद महाराज टीटी नगर माता मंदिर के पीछे संचालित मां भद्रकाली विजयासन दरबार के आध्यात्मिक संस्था के संस्थापक हैं।बाबा की समाधि के लिए दरबार प्रांगण में सात फीट गहरा, चार फीट चौड़ा और छह फीट लंबा गड्ढा खुदवाया गया था। बाबा ने शुक्रवार सुबह दस बजे के बाद समाधि लेने का ऐलान किया था। हालांकि पुलिस ने उन्हे ऐसा करने से मना किया था, लेकिन पुलिस की समझाइश केे बावजूद शुक्रवार सुबह बाबा गड्ढे में उतरकर समाधि में लीन हो गए बाबा पुरूषोत्तम आनंद ने ऐलान किया था कि तीन दिन तक भूमिगत समाधि लेते हुए साधना में लीन रहूंगा। इसके लिए उन्होंने पांच दिन पहले से अन्न त्याग दिया था और सिर्फ जूस ले रहे थे। बाबा द्वारा समाधि लेने की सूचना मिलते ही दरबार में साधु-संतों का पहुंचना शुरू हो गया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur