भोपाल : डीजल टैंकर ब्लास्ट मामला, तीन की हालत बेहद नाजुक, डाक्टर्स के अथक प्रयास जारी

भोपाल, रवि नाथानी। भारत पेट्रोलियम के बकानिया डिपो में डीजल टैंकर में आग लगने से हुए धमाके में तीन लोगों की हालत नाजुक बनी हुई चिरायु में तीनों का इलाज चल रहा है। इधर डिपो के कर्मचारी शनिवार को डिपो में हड़ताल रखी और अपनी मांगों पर अड़े रहे। कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं।

यह भी पढ़ें… चोरों ने उड़ाए लाखों के हाईटेंशन तार, अंधेरे में दिवाली मनाने को मजबूर दर्जनों गांव

भोपाल के खजूरी इलाके के बकानिया में स्थित भारत पेट्रोलियम डिपो में शुक्रवार शाम हादसा हो गया था। टैंकर में रिफिलिंग के दौरान ये दुर्घटना घटी थी। डिपो में ईंधन की रिफिलिंग की जा रही थी. बस उसी दौरान टैंकर में आग लगने से जोरदार ब्लास्ट हुआ था। टैंकर का ड्राइवर, क्लीनर और डिपो के पांच कर्मचारी घायल हो गए थे।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur