Bhopal News : शासकीय कर्मचारियों के लिए निर्वाचन का कार्य बहुत महत्वपूर्ण और गंभीर होता है, इसलिए इसमें लापरवाही करना नाकाबिले बर्दाश्त होता है, ये बात सभी शासकीय सेवक जानते हैं बावजूद इसके कुछ कर्मचारी अधिकारी इसे नजरंदाज करते हैं ऐसे ही लापरवाह अधिकारियों और कर्मचारियों की सूची भोपाल जिला प्रशासन ने बनाई है और अब जल्दी ही ऐसे शासकीय सेवकों पर गाज गिरना तय माना जा रहा है।
कई कर्मचारी रहे चुनाव ड्यूटी से नदारद, अब होगा एक्शन
आपको बता दें कि भोपाल की सात विधानसभा सीटों पर निर्वाचन कार्य के लिए जिला प्रशासन ने करीब 18 हजार शासकीय अधिकारियों – कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई थी लेकिन इनमें से कई कर्मचारियों और अधिकारियों ने इसमें रुचि नहीं दिखाई, इन शासकीय सेवकों ने ना तो चुनाव की ट्रेनिंग ली और न ही चुनाव में ड्यूटी की इतना ही नहीं इन कर्मचारियों – अधिकारियों ने गैर हाजिर रहने का कारण भी स्पष्ट नहीं किया और ना ही इसकी अनुमति ली।
जिला प्रशासन ने करीब 1000 शासकीय सेवकों की बनाई लिस्ट
जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने ऐसे शासकीय सेवकों की जब जानकारी इकट्ठी की तो इनकी संख्या करीब 1000 निकली, कलेक्टर के निर्देश पर जिला प्रशासन ने चुनाव ड्यूटी से नदारद रहने वाले इन अधिकारियों – कर्मचारियों के नाम की लिस्ट तैयार कर ली है , माना जा रहा है कि अब जल्दी ही लापरवाह अधिकारियों- कर्मचारियों पर निलंबन जैसी कड़ी कार्रवाई संभव है, कलेक्टर का रुख देखकर ये भी तय माना जा रहा है कि अब किसी भी तरह का कोई भी बहाना वे नहीं सुनेंगे।
करीब 100 BLO पर गिर चुकी है गाज
गौरतलब है कि अब तक 100 से अधिक कर्मचारियों पर प्रशासन कार्रवाई कर चुका है इनमें बीएलओ शामिल हैं जिनकी भूमिका चुनावों में सबसे महत्वपूर्ण होती है, मतदाता सूची तैयार करने से लेकर मतदाता पर्ची घर घर पहुँचाने का काम बीएलओ पर ही होता है लेकिन भोपाल जिले में चुनाव ड्यूटी के लिए तैनात किये गए कई बीएलओ ने लापरवाही की जिसकी सजा उन्हें मिल चुकी है।