भोपाल : पीपुल्स ग्रुप के दफ्तर और कॉलेज पर ED की रेड, फॉरेन फंडिंग की आशंका

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। राजधानी भोपाल में गुरुवार सुबह से ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) की टीम ने पीपुल्स समूह के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की कार्रवाई की हैं। जानकारी के अनुसार 50 से अधिक गाड़ियों में भरकर पहुंची ईडी की टीम ने पीपुल्स ग्रुप के कई ठिकानों पर रेड मारी है। जिनमें करोंद स्थित पीपुल्स समाचार के दफ्तर कॉलेज और ग्रुप के अन्य ठिकानों पर सर्चिंग चल रही है। मुंबई से आई ईडी की टीम ग्रुप के 5 ठिकानों पर सर्च कर रही है। विदेशी फंडिंग के साथ फाइनेंसियल गड़बड़ी के आरोपों की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें… Gwalior News : तेज रफ्तार बोलेरो ने छीनीं पांच जिंदगी, खुशियां मातम में बदली, सीएम ने जताया दुःख

बताया जा रहा है कि भोपाल के पीपुल्स ग्रुप पर छापामार कार्रवाई बुधवार और गुरुवार की दरमियानी रात से शुरू की गई, ईडी की मुंबई की टीम ने देर रात ग्रुप के करोंद स्थित ऑफिस पर छापे की कार्रवाई शुरू की, बता दें कि ईडी की टीम ईडी को सूचना मिली थी कि पीपुल्स ग्रुप में विदेशी फंडिंग (Bhopal foreign funding case) को लेकर बड़ी गड़बड़ी हो रही है। जिसके बाद कार्रवाई के दौरान ईडी ने ग्रुप से जुड़े दस्तावेजों को खंगाला और टीम ने कई दस्तावेजों की फोटो कॉपी भी कराई। फिलहाल कार्रवाई जारी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur