हर साल 20 बच्‍चे 5वीं के बाद छोड़ देते हैं पढ़ाई, क्योंकि कच्चे रास्ते से 13 किमी दूर सरकारी स्‍कूल जाना मुश्किल

मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, स्‍कूल शिक्षा, मंत्रालय, भोपाल तथा आयुक्‍त, स्‍कूल शिक्षा, संचालनालय को नोटिस जारी किया है।

Published on -

BHOPAL NEWS : भोपाल जिले के करहोदा पंचायत के पांच गांवों के तकरीबन 500 से ज्‍यादा बच्‍चें को गांव में पांचवी के बाद सरकारी या निजी स्‍कूल नहीं होने के कारण गांव से 13 किमी दूर तिलेंडी में 5वीं से आगे की पढ़ाई के लिये स्‍कूल जाना पड़ता है। लेकिन वहां तक पहुंचने के लिये खराब सड़कों से होकर आवाजाही करनी पड़ती है।

बच्चे छोड़ देते है स्कूल 

कच्‍चे एवं खराब रास्ते होने के कारण बच्‍चों को स्‍कूल जाने में कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण हर साल 20 से ज्‍यादा बच्‍चे पढ़ाई छोड़ने को मजबूर है।

MP

आयोग का नोटिस 

मामले में संज्ञान लेकर मध्‍यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने प्रमुख सचिव, स्‍कूल शिक्षा, मंत्रालय, भोपाल तथा आयुक्‍त, स्‍कूल शिक्षा, संचालनालय, भोपाल से मामले की जांच कराकर शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हो रहे बच्‍चों की शिक्षा प्राप्ति में आ रही समस्या के उचित समाधान के उचित समाधान के संबंध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन एक माह में मांगा है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News