भोपाल: FIITJEE कोचिंग संचालक समेत 4 के खिलाफ FIR दर्ज, छात्रों से धोखाधड़ी का आरोप, लाखों रुपये लेकर फरार 

FIITJEE कोचिंग पर छात्रों के साथ धोखाधड़ी का आरोप है। दिल्ली स्थित मैनेजमेंट और क्षेत्रीय मैनेजमेंट टीम के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। छात्रों का भविष्य अंधेरे में है।

Manisha Kumari Pandey
Published on -

FIITJEE Bhopal Fraud: फिटजी कोचिंग संचालकों समेत चार पर पुलिस ने छात्रों और अभिभावकों से धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज किया है। कोचिंग के मुख्य परिचालन अधिकारी मनीष आनंद, चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर राजीव बब्बर, एमडी फिटजी डीके गियल और भोपाल ब्रांच के पूर्व सेंटर हेड सुमित श्रीवास्तव के खिलाफ पैरेंट्स ने शिकायत दर्ज की है।

डीसीपी संजय अग्रवाल ने बताया कि कोचिंग मैनेजमेंट ने अभिभावकों से बच्चों को अच्छी शिक्षा का वादा किया था। अब न वे पढ़ा रहे हैं और न फीस वापस कर रहे हैं। इसलिए दिल्ली स्थित मैनेजमेंट और क्षेत्रीय मैनेजमेंट टीम के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कोचिंग के दिल्ली स्थित मैनेजमेंट से दस्तावेज मांगे हैं।

लाखों रुपये लेकर संचालक फरार (Bhopal News)

भोपाल के एमपी नगर में स्थित फिटजी कोचिंग में 500 से अधिक छात्र पढ़ते हैं। इनमें से ज्यादातर छात्र आईआईटी जेईई की तैयारी कर रहे हैं। कई अभिभावकों ने 3 से 5 लाख रुपये एडवांस फीस जमा की थी। जिसे लेकर संचालक 10 दिन पहले फरार हो गए। कोचिंग संस्थान भी बंद हो चुका है। संचालकों के ऊपर केवल छात्रों के साथ धोखाधड़ी का ही नहीं बल्कि शिक्षकों के साथ शोषण का भी आरोप है।

 अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की टेंशन (MP News)

भोपाल कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने इस मामले में कार्रवाई की बात कही थी। यह भी कहा था कि बच्चों की पूरी फीस वापस कराई जाएगी। हालांकि अभिभावकों को बच्चों के भविष्य की चिंता सता रही है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा भी नजदीक है। फैकल्टी मेम्बर केके पांडे के मुताबिक कई महीने से शिक्षकों को भी सैलरी नहीं दी गई है। दिल्ली मैनेजमेंट इसपर कोई ध्यान नहीं डेटा है। छात्रों का एडमिशन न होने के कारण फिटजी भोपाल सेंटर नहीं चला पा रहा है। इससे पहले इंदौर फिटजी पर भी धोखाधड़ी के आरोप लगे थे। कलेक्टर आशीष सिंह से छात्रों को फीस वापस दिलवाई थी।


About Author
Manisha Kumari Pandey

Manisha Kumari Pandey

पत्रकारिता जनकल्याण का माध्यम है। एक पत्रकार का काम नई जानकारी को उजागर करना और उस जानकारी को एक संदर्भ में रखना है। ताकि उस जानकारी का इस्तेमाल मानव की स्थिति को सुधारने में हो सकें। देश और दुनिया धीरे–धीरे बदल रही है। आधुनिक जनसंपर्क का विस्तार भी हो रहा है। लेकिन एक पत्रकार का किरदार वैसा ही जैसे आजादी के पहले था। समाज के मुद्दों को समाज तक पहुंचाना। स्वयं के लाभ को न देख सेवा को प्राथमिकता देना यही पत्रकारिता है।अच्छी पत्रकारिता बेहतर दुनिया बनाने की क्षमता रखती है। इसलिए भारतीय संविधान में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ बताया गया है। हेनरी ल्यूस ने कहा है, " प्रकाशन एक व्यवसाय है, लेकिन पत्रकारिता कभी व्यवसाय नहीं थी और आज भी नहीं है और न ही यह कोई पेशा है।" पत्रकारिता समाजसेवा है और मुझे गर्व है कि "मैं एक पत्रकार हूं।"

Other Latest News