Mon, Dec 29, 2025

भोपाल : गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में गद्दा फैक्टरी में लगी आग, सामान जलकर खाक

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भोपाल : गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया में गद्दा फैक्टरी में लगी आग, सामान जलकर खाक

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के भोपाल में मंगलवार देर रात गोविंदपुरा इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक गद्दा फैक्टरी में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया, इससे फैक्टरी में रखे गद्दे जलकर राख हो गए। तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। गोविंदपुरा, पुल बोगदा समेत आसपास के फायर स्टेशनों से दमकलें मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी। आग से इलाके में सनसनी फैल गई।

यह भी पढ़ें…. केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया हुए कोरोना पॉजिटिव, Twitter पर दी जानकारी

वही आग लगने की खबर मिलते ही  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी मौके पर पहुंचे। आग लगने के बाद फैक्टरी से धुआं भी तेजी से उठता रहा। इस कारण आग बुझाने में परेशानी हो रही है। हालांकि, आग को कंट्रोल कर लिया गया है। इससे कोई जनहानि नहीं हो पाई, लेकिन वही फैक्टरी में रखे समान का नुकसान हुआ है।