भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के बाद गुरुवार को भोपाल नगर निगम की मेयर इन कौंसिल यानी, एमआईसी का भी गठन कर दिया गया है। 10 पार्षदों को एमआईसी में शामिल किया गया है। इनमें सीनियर पार्षद रविंद्र यती, सुषमा बावीसा, मनोज राठौर, जगदीश यादव शामिल हैं। वहीं, राजेश हिंगोरानी, अशोक वाणी, आनंद अग्रवाल, छाया ठाकुर, जितेंद्र शुक्ला, आरके सिंह बघेल भी शामिल किए गए हैं।
यह भी पढ़ें… इंदौर : नगर निगम MIC मेंबर की सूची जारी
गौरतलब है कि गुरुवार को इंदौर में भी नगर निगम एमआईसी गठित की गई थी, वही भोपाल में भी मेयर इन कौंसिल यानी, एमआईसी का भी गठन कर दिया गया, हालांकि बताया जा रहा है कि भोपाल में मेयर इन कौंसिल के गठन नहीं होने के चलते कांग्रेसी पार्षदों ने कमिश्नर को भी आवेदन सौंपा था। जिसमें नगर निगम अधिनियम की धारा 37 का उल्लंघन करने की बात कही गई थी। जिसके बाद गुरुवार को एमआईसी की सूची जारी कर दी गई।