Sat, Dec 27, 2025

भोपाल: हर घर में पहुंचेगा महाकुंभ का गंगा जल, मंत्री विश्वास सारंग ने किया टैंकर का पूजन

Written by:Sanjucta Pandit
Published:
प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यात्रियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई है।
भोपाल: हर घर में पहुंचेगा महाकुंभ का गंगा जल, मंत्री विश्वास सारंग ने किया टैंकर का पूजन

Bhopal News : राजधानी भोपाल के नरेला विधानसभा क्षेत्र से बड़ी खबर सामने आई है, जहां प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ के पवित्र गंगा जल को हर घर तक पहुंचाने की अनूठी पहल शुरू की गई है। बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने इस अभियान की शुरुआत की है।

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेले का आयोजन किया गया है, जहां रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। यात्रियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा उचित व्यवस्थाएं की गई है, ताकि उन्हें किसी प्रकार की कोई दुविधा ना हो।

महाकुंभ के जल का भव्य स्वागत

वहीं, प्रयागराज से लाए गए पवित्र गंगा जल को भोपाल में बड़े श्रद्धा भाव प्राप्त किया गया। जिसे लेकर अन्ना नगर में भव्य समारोह का आयोजन किया गया था। इसमें स्थानीय रहवासियों ने पुष्पवर्षा और ढोल-नगाड़ों के साथ पवित्र जल का स्वागत किया। इस दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने विधिवत पूजन किया। साथ ही गंगा जल टैंकर की पूजा-अर्चना की।

मंत्री सारंग ने की घोषणा

इस अवसर पर मंत्री सारंग ने घोषणा की कि गंगा जल को बोतलों में पैक कर निःशुल्क रूप से प्रत्येक घर तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह जल श्रद्धालुओं के लिए आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है। इसे हर घर तक पहुंचाने का उद्देश्य अच्छा है। इस प्रकार लोग गंगा मैया का आशीर्वाद भी प्राप्त करेंगे।