MP Breaking News
Sun, Dec 21, 2025

भोपाल : हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
भोपाल : हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप

भोपाल, रवि नाथानी। भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से आगरा जा रही इंडिगो की फ्लाइट में बम की सूचना से हड़कंप मच गया। दरअसल गुरुवार सुबह करीब 9 बजे केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के कंट्रोल रूम को सूचना मिली कि हैदराबाद से भोपाल होकर आगरा जाने वाली फ्लाइट में विस्फोटक रखा है। जैसे ही यह संदेश प्राप्त हुआ, एयरपोर्ट पर मौजूद तमाम स्टाफ के हाथ पैर फूल गए, तत्काल कंट्रोल रूम से अलर्ट मैसेज जारी किया गया। जवानों ने विमान की सर्चिंग की, लेकिन कोई विस्फोटक नहीं मिला। हालांकि बताया जा हा है कि यह घटना मिस कम्यूनिकेशन के चलते हुई।

यह भी पढ़ें…. भोपाल : एयरपोर्ट पर हादसा, इमरजेंसी के लिए लगाए ब्लॉक अचानक खुले, वाहन चालक घायल

इससे पहले गुरुवार सुबह ही एयरपोर्ट पर इमरजेंसी ब्लॉक अचानक खुल जाने के चलते वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था, अभि इस घटना को लेकर अफरा तफरी मची ही थी कि विमान में बम होने की सूचना ने हड़कंप मचा दिया। बम की सूचना मिलते ही इंटेलिजेंस ब्यूरो एवं पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। यह सूचना इंडिगो की महिला कर्मचारी ने दी थी। उस समय तक हैदराबाद से भोपाल आने वाले यात्री विमान से उतर चुके थे। भोपाल से आगरा जाने वाले यात्रियों को रोक लिया गया। हालांकि बताया जा रहा है कि यह घटना ब्लास्टर की जगह ब्लास्ट सुन लेने से हुई,  इंडिगो की हैदराबाद, भोपाल वाया आगरा फ्लाइट के इस मामलें में इंडिगो हैड ऑफिस ने भोपाल कॉल किया था   इंडिगो प्रबंधन ने ब्लास्टर उतारने के लिए कॉल किया था, दरअसल फ्लाइट को बैलेंस करने के लिए इसमें ब्लास्टर रखा गया था और इसे ही भोपाल से आगरा रवाना होने से पहले फ्लाइट में रखें ब्लॉस्टर को जरूरत पड़ने पर उतारने की बात कही गई थी, लेकिन इंडिगो भोपाल स्टाफ ने ब्लॉस्टर की जगह ब्लास्ट सुना और बस इसी से हड़कंप मच गया, एयरपोर्ट सुरक्षा कमेटी ने जांच के बाद फ्लाइट को रवाना किया।