Bhopal News : सूडान में व्यापारिक काम से गए जयंत बुधवार रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर सकुशल पहुंच गया है। दिल्ली में कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद वह भोपाल के लिए गुरुवार सुबह रवाना होगा। जयंत ने अपने पिता से देर रात भी बात कर उन्हें हाल-चाल की पूरी जानकारी दी। बता दें कि सूडान में सेना और एक अर्धसैनिक समूह के बीच चल रही लड़ाई के दौरान मध्यप्रदेश के दो युवक पिछले काफी दिनों से वहां फंसे हुए थे जो अब हिंदुस्तान आ गए हैं।
जयंत के पिता नरेश केवलानी ने बताया कि जयंत रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और उसने पूरे परिवार के लोगों के साथ चर्चा की। जयंत ने बताया कि एमपी के 2 लोग हैं जिसमें से एक मध्यप्रदेश के खंडवा का रहने वाला है और दूसरा जयंत जो भोपाल का निवासी है।
जयंत कल सुबह अपने-अपने घर के लिए दिल्ली से रवाना होंगे। जयंत में अपने पिता को बताया कि दिल्ली पहुंचने के बाद कुछ कागजी कार्रवाई को पूरा करना है और इसके बाद वह गुरुवार सुबह की फ्लाइट से भोपाल के राजा भोज विमानतल पर उतरेगा और वहां से अपने घर पहुंचेगा। जयंत के पिता ने बताया कि वह अपने बेटे का पूरे परिवार के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
भोपाल से रवि कुमार की रिपोर्ट