मकान मालिक के बेटे ने ही पार कर दिए डॉक्टर किरायेदार के 4 लाख रुपये और सोने के जेवर

पुलिस ने नकबजन आदि जैन से चोरी के पैसों से खरीदी गई रायल इनफील्ड हंटर मोटर सायकल, चोरी गया एक सोने की चैन, 30,000/(तीस हजार) रुपए नगद व ताले की डुप्लीकेट चाभी कुल 3,17,000 रुपए का मशरुका जप्त किया।

BHOPAL NEWS :  भोपाल की थाना स्टेशन बजरिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है,  पुलिस ने शातिर नकबजन आदि जैन को गिरफतार किया है, पुलिस ने घटना की रिपोर्ट के महज 05 घंटो के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गया मशरुका जप्त किया है, पुलिस ने नकबजन आदि जैन से चोरी के पैसों से खरीदी गई रायल इनफील्ड हंटर मोटर सायकल, चोरी गया एक सोने की चैन, 30,000/(तीस हजार) रुपए नगद व ताले की डुप्लीकेट चाभी कुल 3,17,000 रुपए का मशरुका जप्त किया।

यह थी घटना 

28 मार्च  को फरियादी डॉ विपिन तिवारी पिता मोतीलाल तिवारी उम्र 34 नि. म नं 1205 मुकेश जैन का किराये का मकान शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल ने थाना स्टेशन बजरिया मे एक लिखित आवेदन दिया कि उसके किराए के रूम से दोपहर 2.30 बजे के लगभग कुल 3,30,000/- (तीन लाख तीस हजार)रुपए नगद व एक सोने की चैन कुल कीमती 4,10,000/ रुपए चोरी हो गया है।

MP

चोरी की घटना CCTV में कैद 

फरियादी ने कि चोरी की पूरी घटना का सीसीटीव्ही कैमरे का फुटेज भी प्राप्त हुआ है जिसमे दिखाई दे रहा है कि चोरी करता हुआ व्यक्ति मेरे मकान मालिक मुकेश जैन का बेटा आदि जैन है। रिपोर्ट पर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल में अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।  विवेचना में घटना के आरोपी आदि जैन पिता मुकेश जैन निवासी म.न. 1205 शंकराचार्य नगर थाना स्टेशन बजरिया भोपाल को गिरफतार किया गया है। आरोपी द्वारा अपना जुर्म स्वीकार किया गया है तथा चोरी किए गए पैसों से खरीदी गई रायल इनफील्ड हंटर मोटर सायकल कीमती 2,07,000/- (दो लाख सात हजार रुपए, एक सोने की चैन कीमती 80000/- ( अस्सी हजार) रुपए, 30000/-(तीस हजार) रुपए नगद व डुप्लीकेट चाभी कुल मशरुका 3,17,000/-(तीन लाख सत्रह हजार) रुपए आरोपी आदि जैन से जप्त किया गया है तथा शेष राशि आरोपी आदि जैन आनलाइन कलर ट्रेडिंग व आई.पी.एल. गेम खेलकर हार गया है।

 


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News