भोपाल : बैरागढ़ रेलवे ओवर ब्रिज के लिए लिखा रेल मंत्री को पत्र

रवि नाथानी, भोपाल। राजधानी भोपाल के व्यापारिक नगर बैरागढ़ के रहवासियों का आरोप है, कि उनके साथ हर समय सोतेला व्यव्हार किया जाता है, जबकि यहां के नागरिक टैक्सेशन के मामले से लेकर विकास कार्यो में भी सरकारों को समय समय पर अपना योगदान देते रहे है, उसके बाद भी यहां के नागरिकों के साथ ऐसा क्यों होता है यह समझ से परे है। इधर संत नगर में सालों पुरानी मांग रेलवे ओवर ब्रिज को आज तक पूरा नहीं किया गया है, जबकि इसके लिए सभी बजट भी स्वीकृत कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : ट्रेनी कैप्टन का शव लेकर साथी कोच्चि रवाना

सेंट्रल पंचायत ने इस मामले में रेल मंत्री, सांसद व विधायक को लिखा पत्र लिखा है। पत्र लिखकर कहा है कि संत हिरदाराम नगर में रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण के लिए स्वर्गीय रेल राज्य मंत्री माधवराव सिंधिया ने 23 मार्च 1987 को नव युवक सभा भवन में आयोजित समारोह में 4 करोड़ की राशि स्वीकृत करने की घोषणा थी, लेकिन आधी राशि प्रदेश सरकार द्वारा आवंटित न किए जाने के कारण इस पर अमल नहीं हो सका। इसके बाद अनेक योजनाएं तो बनी लेकिन रेलवे ओवर या अंडर ब्रिज की सौगात नहीं मिल सकी है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur