MP Breaking News
Fri, Dec 19, 2025

भोपाल: PWD दफ्तर में लोकायुक्त का छापा, ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत लेते इंजीनियर ट्रेप

Written by:Harpreet Kaur
Published:
भोपाल: PWD दफ्तर में लोकायुक्त का छापा, ठेकेदार से एक लाख की रिश्वत लेते इंजीनियर ट्रेप

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल पीडब्ल्यूडी के दफ्तर में लोकायुक्त ने छापा मारकर इंजीनियर को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है, ठेकेदार का बिल पास करने के एवज में यह रिश्वत मांगी गई थी जिसकी शिकायत ठेकेदार ने लोकायुक्त में की थी।

यह भी पढ़ें… सीएम शिवराज ने अधिकारियों को दिए कड़े निर्देश, दोषियों को बिलकुल न छोड़ें

रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने टीम गठित कर ठेकेदार को रिश्वत की रकम की पहली किश्त देकर पीडब्ल्यूडी के इंजीनियर एस सी वर्मा के पास भेजा, जैसे ही एससी वर्मा ने रिश्वत ली, मौके पर मौजूद लोकायुक्त की टीम ने उन्हे पकड़ लिया। इंजीनियर एससी वर्मा ने 1 लाख की रिश्वत मांगी थी जिसमे से 40 हजार की पहली किश्त की रिश्वत लेते इंजीनियर लोकायुक्त के हत्थे चढ़ गया। ठेकेदार से बिल पास करने के लिए मांगी थी एक लाख की रिश्वत। इंजीनियर एस सी वर्मा को किया गिरफ्तार। कार्रवाई उप पुलिस अधीक्षक सलिल शर्मा, निरीक्षक मनोज पटवा, मयूरी गौर और उनकी टीम द्वारा की गई।